Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सांबा, 11 जनवरी (हि.स.)।
सांबा मवेशी तस्करी के खिलाफ अपने निरंतर अभियान को जारी रखते हुए सांबा पुलिस ने पुरमंडल पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में मवेशी तस्करी के तीन अलग-अलग प्रयासों को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया। इन प्रयासों में तीन मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया गया छह मवेशियों को बचाया गया और अवैध परिवहन के लिए इस्तेमाल किए जा रहे तीन वाहन जब्त किए गए। पुरमंडल पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम गश्त के दौरान पचोली के पास पंजीकरण संख्या जेके21सी-3904 वाले एक ऑटो लोड कैरियर को जांच के लिए रोका।
जांच के दौरान वाहन के अंदर एक मवेशी मिला जिसे क्रूर तरीके से बांधा गया था और बिना किसी वैध अनुमति के अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। मवेशी तस्कर मदन मोहन पुत्र सूरज प्रकाश निवासी राजिंदर पुरा बागूना तहसील विजयपुर जिला सांबा को गिरफ्तार कर लिया गया है और वाहन भी जब्त कर लिया गया है।
पुल मंडल पुलिस स्टेशन में एफआईआर संख्या 03 2026 धारा 223 बीएनएस 11 पीसीए अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA