मनरेगा बचाव को लेकर कांग्रेस का सत्याग्रह: रामानुजगंज में गांधी प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय उपवास, केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप
बलरामपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को कमजोर किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में सशक्त प्रदर्शन किया। मध्य बाजार स्थित गांधी प्रतिमा के समीप कांग्रेस जिला कमेटी के
उपवास करते कांग्रेसी।


बलरामपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को कमजोर किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में सशक्त प्रदर्शन किया। मध्य बाजार स्थित गांधी प्रतिमा के समीप कांग्रेस जिला कमेटी के जिलाध्यक्ष हरिहर यादव के नेतृत्व में रविवार को मनरेगा बचाव अभियान के तहत एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम आयोजित कर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रतीकात्मक सत्याग्रह किया गया।

उपवास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरिहर यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने महात्मा गांधी के नाम से जुड़े रोजगार गारंटी कानून को समाप्त कर नया वीबीजीरामजी कानून लागू किया है, जो मजदूरों के अधिकारों के साथ सीधा खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर गांधी प्रतिमा के समक्ष उपवास कर यह संदेश दिया गया है कि कांग्रेस मनरेगा को खत्म नहीं होने देगी।

हरिहर यादव ने कहा कि कांग्रेस गांव-गांव जाकर लोगों को मनरेगा बचाने के लिए जागरूक करेगी। उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस सरकार ने मजदूरों को सम्मानजनक रोजगार की गारंटी देने के उद्देश्य से मनरेगा कानून बनाया था, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे समाप्त कर लोकतंत्र और सामाजिक न्याय की भावना को ठेस पहुंचाई है।

नई योजना पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार 125 दिन रोजगार देने की बात कर रही है, लेकिन यह व्यवहारिक नहीं है। योजना में 60 प्रतिशत राशि केंद्र और 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जानी है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब राज्य सरकार किसानों से धान खरीदी नहीं कर पा रही और अपने कर्मचारियों को समय पर वेतन देने में असमर्थ है, तो मजदूरों को रोजगार की गारंटी कैसे दी जाएगी। यह योजना पूरी तरह विफल है और गरीब जनता को गुमराह करने का प्रयास मात्र है।

कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मनरेगा को पुनः प्रभावी रूप से लागू करने की मांग की।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हरिहर यादव, रामानुजगंज ब्लॉक अध्यक्ष मधु गुप्ता, एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव प्रतीक सिंह, अशोक जायसवाल, डीडीसी संतोष यादव, रामचंद्रपुर ब्लॉक अध्यक्ष मोहन सिंह, अजय सोनी, विकास दुबे, कृपाशंकर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय