राउरकेला विमान हादसे की स्थिति पर कड़ी नजर, मुख्यमंत्री स्वयं कर रहे निगरानी : उषा पाढ़ी
भुवनेश्वर, 11 जनवरी (हि.स.)। ओडिशा की परिवहन सचिव उषा पाढ़ी ने रविवार को कहा कि सुंदरगढ़ जिले के राउरकेला स्थित जलदा क्षेत्र में 10 जनवरी को हुए विमान हादसे के बाद राज्य सरकार स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। पाढ़ी ने घटनास्थल का दौरा कर जिला
राउरकेला विमान हादसे की स्थिति पर कड़ी नजर, मुख्यमंत्री स्वयं कर रहे निगरानी : उषा पाढ़ी


भुवनेश्वर, 11 जनवरी (हि.स.)। ओडिशा की परिवहन सचिव उषा पाढ़ी ने रविवार को कहा कि सुंदरगढ़ जिले के राउरकेला स्थित जलदा क्षेत्र में 10 जनवरी को हुए विमान हादसे के बाद राज्य सरकार स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।

पाढ़ी ने घटनास्थल का दौरा कर जिला प्रशासन, पुलिस और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ मौके की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने बचाव कार्य, चिकित्सा व्यवस्था और सुरक्षा उपायों का जायजा लिया, जो हादसे के तुरंत बाद शुरू किए गए थे।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वयं पूरे घटनाक्रम पर नजर रख रहे हैं और सभी प्रभावित लोगों के लिए त्वरित चिकित्सा सहायता, लॉजिस्टिक समर्थन और समन्वित प्रशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।

उषा पाढ़ी ने कहा, “सभी आवश्यक व्यवस्थाएं प्राथमिकता के आधार पर की गई हैं।” उन्होंने बताया कि घायलों की स्थिति पर निरंतर निगरानी के लिए दो सदस्यीय मेडिकल टीम तैनात की गई है और जिला स्तर पर आपात चिकित्सा सेवाएं सक्रिय कर दी गई हैं।

अधिकारियों के अनुसार, हादसे में घायल दो व्यक्ति—सविता अग्रवाल और सुनील अग्रवाल—को उनकी इच्छा और चिकित्सकीय सलाह के अनुसार बेहतर इलाज के लिए हवाई मार्ग से मुंबई भेजा गया है। दोनों की हालत स्थिर है और खतरे से बाहर हैं।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) और विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) की टीमों को जांच और निरीक्षण के लिए घटनास्थल पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। परिवहन सचिव सभी संबंधित एजेंसियों के साथ लगातार समन्वय बनाए हुए हैं ताकि स्थिति का प्रभावी प्रबंधन हो सके और सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो