जनसेवा हमारा धर्म और विकास हमारी पहचान है: पिंकी कवर
Pinky Kanwar's election campaign in Division 22
चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी।


- प्रभाग 22 की भाजपा प्रत्याशी ने अपने पैनल के लिए मांगे वोट

मुंबई, 11 जनवरी, (हि. स.)। बीते लोकसभा और विधानसभा चुनावों में हिंदी भाषी मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए राजनीतिक दलों ने वसई-विरार शहर महानगरपालिका (वीवीसीएमसी) चुनाव में कई हिंदी भाषी उम्मीदवारों को भी मैदान में उतारा है। इन उम्मीदवारों की प्रचार सभाओं और रैलियों में समर्थकों की भीड़ देखने को मिल रही है। लोगों के समर्थन से उम्मीदवारों में उत्साह है। इन उम्मीदवारों ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में प्रभाग क्रमांक 22 से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार पिंकी कवर ने नागरिकों से संपर्क कर अपने पैनल के सभी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि जनसेवा हमारा धर्म है और विकास हमारी पहचान है।पिंकी कवर ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं। मैं पार्टी के 'सबका साथ, सबका विकास' संकल्प के साथ आगे बढ़ रही हूं। उन्होंने क्षेत्र के नागरिकों के विश्वास पर खरा उतरने का वादा किया। उन्होंने वोटरों से कमल का बटन दबाकर अपने पैनल के सभी उम्मीदवारों को बहुमत से जीत दिलाने की अपील की। इस दौरान उनके साथ पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद थे। चुनाव प्रचार में उनके पति अमित सिंह राठौड़ भी साथ दे रहे हैं। राठौड़ की राजस्थानी समाज के साथ ही अन्य वर्गों में भी अच्छी पकड़ है। राजनीति में सक्रियता के साथ-साथ राठौड़ कई संस्था और संगठनों के माध्यम से जनसेवा के कार्य करते आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि वीवीसीएमसी की कुल 115 सीटों पर चुनाव होने हैं। बविआ और भाजपा में मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। यहां 15 जनवरी को मतदान और 16 जनवरी को मतगणना होनी है।

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार