Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नवादा, 11 जनवरी (हि.स.)। नवादा जिले के सीतामढ़ी थाने के शाहबाजपुर सराय गांव में रविवार को उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लगभग 20 लाख रुपए मूल्य की गांजे की फसल को नष्ट कर दिया है। एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है, जिसने बड़े पैमाने पर गांजे की खेती करने की बात भी स्वीकार की।
इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में फल-फूल रही अवैध मादक पदार्थों की खेती पर रोक लगाना था। सूचना की पुष्टि के बाद गठित विशेष टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की और मौके पर अवैध रूप से उगाए गए गांजा के पौधों की पहचान की।
कार्रवाई के दौरान टीम ने खेतों में लगे गांजा के पौधों की कटाई कर उन्हें विधिवत रूप से विनष्ट किया। उत्पाद विभाग की इस सख्त कार्रवाई से इलाके में अवैध नशा कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया।
अभियान के क्रम में मौके से गांजे कारोबारी बबलु सिंह को गिरफ्तार किया गया। जिसे आगे की कानूनी प्रक्रिया के तहत हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार, आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि मादक पदार्थों की अवैध खेती, तस्करी एवं सेवन के खिलाफ विभाग लगातार अभियान चला रही है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे अवैध कार्यों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। वहीं, नवादा जिलाधिकारी के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भी इस कार्रवाई की जानकारी साझा की गई है।
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि नशीले पदार्थों से संबंधित किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस या उत्पाद विभाग को दें, ताकि समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन