Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

श्रीनगर, 11 जनवरी(हि.स.)। जल शक्ति, वन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण मंत्री जावेद राणा ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस नेतृत्व किसी भी समय कैबिनेट विस्तार के संबंध में निर्णय ले सकता है।
मंत्री राणा ने कहा कि राष्ट्रपति डॉ. फारूक अब्दुल्ला और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में कैबिनेट विस्तार पर किसी भी वक्त फैसला लिया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री किसी भी समय ऐसे फैसले ले सकते हैं और इसी तरह केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में भी जरूरत पड़ने पर ऐसे फैसले लिए जाएंगे।
अपने गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के साथ संबंधों के बारे में बोलते हुए मंत्री राणा ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस राज्य और राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर कांग्रेस के साथ अच्छे संबंध बनाए रखती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता