Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बस्ती, 11 जनवरी (हि.स.)। जिले के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल ने रविवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया पर बयान दिया। उन्होंने सर्किट हाउस सभागार में 'विकसित भारत-जी राम जी' पर चर्चा की, जिसके बाद प्रेस वार्ता में एसआईआर, राजनीतिक गठबंधन और अन्य समसामयिक मुद्दों पर अपनी बात रखी।एसआईआर प्रक्रिया को लेकर उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग अपने स्तर पर नामों से जुड़ी समस्याओं को देख रहा है और राजनीतिक दलों के बीएलए को पूरी ताकत से काम करने का आग्रह किया। नाम विलोपित होने के कारणों पर मंत्री ने बताया कि कुछ मतदाता स्थायी रूप से प्रभावित हैं या उनकी मृत्यु हो चुकी है। यदि इसके अलावा भी किसी प्रकार की दिक्कत है, तो फॉर्म-6 एक विकल्प उपलब्ध है, जिसका उपयोग किया जाना चाहिए। 2027 के विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर आशीष पटेल ने कहा कि अपना दल एनडीए के साथ है।
हिन्दुस्थान समाचार / महेंद्र तिवारी