ऐतिहासिक मुगल रोड 7 दिन बंद रहने के बाद आवागमन के लिए फिर से खुला
पुंछ, 11 जनवरी (हि.स.)। प्रतिकूल मौसम की स्थिति और सड़क निकासी कार्यों के कारण पिछले सात दिनों से बंद रहने के बाद ऐतिहासिक मुगल रोड को रविवार को वाहन यातायात के लिए फिर से खोल दिया गया। एसएसपी ट्रैफिक (ग्रामीण) फारूक क़ैसर ने मोटर चालकों से मौजूदा
ऐतिहासिक मुगल रोड 7 दिनों की बंदी के बाद वाहनों के आवागमन के लिए फिर से खुला


पुंछ, 11 जनवरी (हि.स.)। प्रतिकूल मौसम की स्थिति और सड़क निकासी कार्यों के कारण पिछले सात दिनों से बंद रहने के बाद ऐतिहासिक मुगल रोड को रविवार को वाहन यातायात के लिए फिर से खोल दिया गया।

एसएसपी ट्रैफिक (ग्रामीण) फारूक क़ैसर ने मोटर चालकों से मौजूदा मौसम और सड़क की स्थिति को देखते हुए सड़क पर यात्रा करते समय विशेष रूप से ऊंचाई वाले हिस्सों में अत्यधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मुगल रोड पर वाहनों की आवाजाही को केवल सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे के बीच यातायात की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि सुचारू यातायात विनियमन और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समय को सख्ती से लागू किया जाएगा।

एसएसपी ट्रैफिक ग्रामीण ने यात्रियों से यातायात सलाह का पालन करने अनावश्यक यात्रा से बचने, लेन अनुशासन बनाए रखने और सुरक्षित और परेशानी मुक्त आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए ड्यूटी पर तैनात यातायात कर्मियों के साथ सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जाएगी और सार्वजनिक सुरक्षा के हित में यातायात नियमों में किसी भी बदलाव के बारे में समय पर सूचित किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह