मुआवजे की मांग को लेकर सीतारामडेरा थाना का घेराव
पूर्वी सिंहभूम, 11 जनवरी (हि.स.)। मानगो बस स्टैंड के पास हुए सड़क हादसे में पति-पत्नी दोनों की मौत के बाद इलाके में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। इस हादसे में लाल विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि गंभीर रूप से घायल उनकी पत्नी ने रविवार
सीतारामडेरा थाना का घेराव, विधायक सरयू राय पहुंचे


पूर्वी सिंहभूम, 11 जनवरी (हि.स.)।

मानगो बस स्टैंड के पास हुए सड़क हादसे में पति-पत्नी दोनों की मौत के बाद इलाके में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। इस हादसे में लाल विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि गंभीर रूप से घायल उनकी पत्नी ने रविवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों की असमय मौत से उनके दो मासूम बच्चे अनाथ हो गए हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।

रविवार को मृतक दंपति को मुआवजा और सरकारी सहायता देने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने सीतारामडेरा थाना का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह हादसा प्रशासन और ट्रैफिक व्यवस्था की लापरवाही का नतीजा है। मानगो बस स्टैंड क्षेत्र लंबे समय से दुर्घटना संभावित बना हुआ है, लेकिन इसके बावजूद सुरक्षा के कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए।

घेराव की सूचना मिलते ही जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत की। उन्होंने मृतक दंपति के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए प्रशासन से तत्काल मुआवजा देने की मांग की।

सरयू राय ने कहा कि दो बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ जाना बेहद दुखद है और सरकार की जिम्मेदारी है कि ऐसे परिवारों को आर्थिक सहायता और संरक्षण प्रदान किया जाए।

विधायक के हस्तक्षेप के बाद लोगों ने उम्मीद जताई कि प्रशासन इस मामले में गंभीरता दिखाएगा और पीड़ित परिवार को जल्द न्याय मिलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक