Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

ग्वालियर, 11 जनवरी (हि.स.)। ग्वालियर जिले में भी संपूर्ण मध्य प्रदेश के साथ वर्ष 2026 को “कृषि वर्ष” के रूप में मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में रविवार को कृषि विज्ञान केन्द्र में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने आए जिले के किसानों ने सीधे प्रसारण के जरिए भोपाल में आयोजित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम को देखा। साथ ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का उदबोधन सुना।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश कुमार सिंह जाटव, भाजपा जिला अध्यक्ष (शहर) जयप्रकाश राजोरिया व ग्रामीण प्रेम सिंह राजपूत, कलेक्टर रुचिका चौहान एवं जिला पंचायत सीईओ सोजन सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर कृषि रथ को रवाना किया।
इस अवसर पर संयुक्त कृषि संचालक आरएस शाक्यवार व उप संचालक आरएस जाटव एवं कृषि वैज्ञानिक शैलेन्द्र सिंह कुशवाह भी मौजूद थे। कृषि की नवीन तकनीक और सरकार की किसान हितैषी योजनाओं को प्रत्येक किसानों तक पहुंचाने के लिए कृषि विभाग द्वारा 11 जनवरी से कृषि रथ का संचालन शुरू किया गया है। जिले के सभी विकास खंडो के गांव-गांव में कृषि रथ पहुंचेंगे।-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर