भोपालः चैंबर चुनाव के नामांकन का आज आखिरी दिन, अध्यक्ष पद के लिए पाली और गोयल ने भरा पर्चा
भोपाल, 11 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (बीसीसीआई) के अध्यक्ष पद से अचानक इस्तीफा देकर हलचल मचाने वाले तेजकुलपाल सिंह पाली एक बार फिर मैदान में हैं। उन्होंने चैंबर के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए नामा
चैंबर चुनाव के नामांकन


भोपाल, 11 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (बीसीसीआई) के अध्यक्ष पद से अचानक इस्तीफा देकर हलचल मचाने वाले तेजकुलपाल सिंह पाली एक बार फिर मैदान में हैं। उन्होंने चैंबर के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा है। वहीं, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविंद गोयल, उनके बेटे और कार्यकारी अध्यक्ष आकाश गोयल ने भी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। रविवार को नामांकन जमा करने का अंतिम दिन है।

दरअसल, तेजकुलपाल सिंह ने अक्टूबर में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस दौरान उन्होंने चैंबर के पदाधिकारी-सदस्यों से सहयोग न मिलने को इस्तीफे का मुख्य कारण बताया था। इसके बाद उपाध्यक्ष आकाश गोयल को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया। तभी से वे काम संभाल रहे हैं। अब चैंबर अध्यक्ष पद समेत नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव हो रहे हैं, जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। पूर्व अध्यक्ष पाली और आकाश गोयल ने गत दिवस अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इसके साथ ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोयल ने भी अपना नामांकन भरा।

निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार, रविवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। इसके बाद ही तय होगा कि दोनों तरफ से अध्यक्ष पद का दावेदार कौन होगा और कौन नामांकन वापस लेगा? पर्यवेक्षक डॉ. पीसी कोठारी, वैभव जैन, चुनाव अधिकारी प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि अब तक तक कुल 19 फॉर्म प्रत्याशियों ने जमा किए हैं। इनमें अध्यक्ष पद के लिए गोविंद गोयल, तेजकुलपाल सिंह पाली और आकाश गोयल सहित 16 कार्यकारिणी पद के नामांकन शामिल हैं। नामांकन प्राप्त होने के बाद 12 और 13 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं, 14, 15 और 16 जनवरी को नाम वापसी का समय निर्धारित है। फिर उम्मीदवारों की फाइनल सूची का प्रकाशन 17 जनवरी को होगा। इसके बाद 1 फरवरी को पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित मानस भवन में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। अगले दिन 2 फरवरी को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। इसके बाद परिणाम घोषित होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर