Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस
मुंबई, 11 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा))के नेता नितेश राणे के शासकीय आवास ‘सुवर्णगढ़’ बंगले के सामने रविवार को एक लावारिस बैग मिलने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और पूरे क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रविवार सुबह मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष को नितेश राणे के सरकारी बंगले के बाहर एक संदिग्ध लावारिस बैग पड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ता और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं। एहतियात के तौर पर बंगले के आसपास के इलाके को सुरक्षित किया गया और आम लोगों की आवाजाही पर अस्थायी रोक लगाई गई।
मुंबई पुलिस ने लावारिस बैग को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में किसी भी तरह की विस्फोटक सामग्री की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन छानबीन कर रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बैग किसका है और किस उद्देश्य से उसे वहां रखा गया था, इसका पता लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर पूछताछ भी की जाएगी।
घटना के बाद नितेश राणे के शासकीय आवास और आसपास के क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है।
फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस सभी संभावित पहलुओं की गंभीरता से पड़ताल कर रही है।-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव