लायंस क्लब ने हंगर सेवा सप्ताह के तहत 200 जरूरतमंदों को कराया भोजन
सारण, 11 जनवरी (हि.स.)। छपरा लायंस क्लब टाउन द्वारा सेवा परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ‘हंगर सेवा सप्ताह’ का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत क्लब के सदस्यों ने छपरा कचहरी स्टेशन परिसर में शिविर लगाकर लगभग दो सौ से अधिक असहाय, वृद्ध एवं जरूरतमंद लो
Leo


Leo


सारण, 11 जनवरी (हि.स.)। छपरा लायंस क्लब टाउन द्वारा सेवा परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ‘हंगर सेवा सप्ताह’ का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत क्लब के सदस्यों ने छपरा कचहरी स्टेशन परिसर में शिविर लगाकर लगभग दो सौ से अधिक असहाय, वृद्ध एवं जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन का वितरण किया।

क्लब के सचिव मनीष कुमार ने बताया कि स्टेशन परिसर में मौजूद यात्रियों और स्थानीय जरूरतमंदों ने उत्साहपूर्वक इस सेवा का लाभ उठाया। क्लब के अध्यक्ष अभिषेक किशोर ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा, हंगर सेवा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य समाज में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए, इस संदेश को प्रसारित करना है।

उन्होंने बताया कि इस पूरे सप्ताह के दौरान विभिन्न बस्तियों, वृद्धाश्रमों और सार्वजनिक स्थलों पर पका हुआ भोजन वितरण करने के साथ-साथ सूखा राशन भी बांटा जा रहा है। साथ ही साथ लोगों को बेहतर पोषण के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

लियो चेयरपर्सन विकास गुप्ता ने कहा कि यह अभियान केवल भोजन वितरण तक सीमित नहीं है बल्कि यह समाज में करुणा सहयोग और मानवता के भाव को मजबूत करने का एक सामूहिक प्रयास है। हमारा संकल्प है कि इस सप्ताह के माध्यम से अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई जा सके।

इस सेवा कार्य के दौरान एक मल्टीनेशनल कंपनी के अधिकारी मोनू सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा लायन मयंक जायसवाल, अली अहमद, चन्दन सिंह, लियो सर्वेश रंजन, सत्यम सोनी, अनिल सोनी, अभिषेक गुप्ता सहित क्लब के कई अन्य सदस्य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार