Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

झज्जर, 11 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शनिवार देर रात बहादुरगढ़ पहुंचे। उनके आगमन पर दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष आर्यन मान, लोवा सत्रह के प्रधान अशोक मान और विधायक राजेश जून के नेतृत्व में समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। स्वागत के उपरांत उन्होंने युवाओं को प्रेरित भी किया।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के एक साधारण गांव से निकलकर एक व्यक्ति ने अपनी मेहनत और लगन के बल पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद तक का सफर तय किया है। वर्तमान सीजेआई सूर्यकांत युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं और सभी को उनसे सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए। मंत्री ने कहा कि शिक्षा, अनुशासन और निरंतर परिश्रम से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।
मेघवाल ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष चुने जाने पर आर्यन मान को बधाई दी और उनके परिवार की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि छात्र राजनीति से निकले नेतृत्व देश के भविष्य को दिशा देने का काम करते हैं और युवाओं की भूमिका लोकतंत्र में बेहद महत्वपूर्ण है। इस मौके पर दलबीर मान, युवराज छिल्लर, पप्पू दलाल, दिनेश शेखावत, संजीव सैनी, अजित सिंह, पंकज गर्ग व सोनू वत्स सहित अनेक गणमान्य लोग और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत करते हुए उनसे संवाद किया और क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज