Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूर्वी सिंहभूम, 11 जनवरी (हि.स.)।
कदमा थाना क्षेत्र के भाटिया बस्ती में शनिवार देर रात को पेंटर संजय कुमार (४३) ने अपने ही कमरे में फंदे से लटक कर लगाकर खुदकुशी कर ली। रविवार सुबह जब परिजन उसे जगाने पहुंचे तो वह फंदे से लटका मिला।
परिजनों की सूचना पर कदमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। रविवार को पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया। संजय कुमार पेशे से पेंटर था और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। घटना के समय उसकी पत्नी मायके गई हुई थी।
परिजनों के अनुसार, संजय और उसकी पत्नी के बीच अक्सर घरेलू बातों को लेकर नोकझोंक होती रहती थी। वर्ष 2011 में दोनों की शादी हुई थी और उनका एक छोटा बच्चा भी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि संजय स्वभाव से शांत और मिलनसार व्यक्ति था, लेकिन पिछले कुछ समय से पारिवारिक तनाव के कारण वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था।
हालांकि आत्महत्या के पीछे का स्पष्ट कारण अब तक सामने नहीं आ सका है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजन एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस घटना से इलाके में शोक का माहौल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक