लॉरी-इनोवा की टक्कर में डीएसपी की माता सहित दो की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
चित्रदुर्ग, 11 जनवरी (हि.स.)। कर्नाटक के चित्रदुर्ग तालुक के तमाटाकल्लू गांव के पास शनिवार की रात लॉरी और इनोवा कार की टक्कर में कारसवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के कोल्ह
Accident


चित्रदुर्ग, 11 जनवरी (हि.स.)। कर्नाटक के चित्रदुर्ग तालुक के तमाटाकल्लू गांव के पास शनिवार की रात लॉरी और इनोवा कार की

टक्कर में कारसवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के कोल्हापुर में पुलिस उपाधीक्षक वैष्णवी अपनी माता कमल के साथ तमिलनाडु की यात्रा से कोल्हापुर लौट रही थी। उनकी कार चालक राकेश चला रहा था। चित्रदुर्ग तालुक के तमाटाकल्लू गांव के पास उनकी कार काे

सामने से एक लारी ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में डीएसपी वैष्ण्वी की मां माता कमल (65) और कार चालक राकेश (40) की माैके पर माैत हाे गई। डीएसपी वैष्णवी और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनका इलाज चित्रदुर्ग के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही सीपीआई बालाचंद्र नायक घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया। चित्रदुर्ग ग्रामीण पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा