उत्पाद विभाग का छापा, तीन भट्ठियां ध्वस्त
पश्चिमी सिंहभूम, 11 जनवरी (हि.स.)। पश्चिमी सिंहभूम जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ उत्पाद विभाग ने करवाई की है। झींकपानी थाना क्षेत्र के गुड़ागांव में की गई छापेमारी से शराब माफियाओं में अफरा-तफरी मच गई। उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी क
अवैध शराब


पश्चिमी सिंहभूम, 11 जनवरी (हि.स.)।

पश्चिमी सिंहभूम जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ उत्पाद विभाग ने करवाई की है। झींकपानी थाना क्षेत्र के गुड़ागांव में की गई छापेमारी से शराब माफियाओं में अफरा-तफरी मच गई।

उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान अवैध रूप से संचालित तीन शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। मौके से करीब 1000 किलोग्राम जावा महुआ और 70 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की गई। इसके साथ ही शराब निर्माण में उपयोग किए जा रहे उपकरणों को भी जब्त किया गया।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी की भनक लगते ही भट्ठियों के संचालक और अन्य लोग मौके से फरार हो गए। यह पूरी कार्रवाई उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह के नेतृत्व में अंजाम दी गई।उत्पाद विभाग ने बताया कि अवैध देशी शराब के निर्माण और बिक्री में शामिल लोगों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक