Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पश्चिमी सिंहभूम, 11 जनवरी (हि.स.)। पश्चिमी सिंहभूम जिले के लुपुंगुटू इलाके में एक 18 वर्षीय छात्रा अर्पित सुमन पुरती ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। अर्पित महिला कॉलेज में इंटरमीडिएट की छात्रा थी और वर्तमान में अपने जीजा के घर रह रही थी।
यह घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। उस समय अर्पित अपने कमरे में अकेली थी, जबकि घर के अन्य सदस्य बरामदे में बैठकर टीवी देख रहे थे। काफी देर तक कमरे से कोई हलचल नहीं होने पर परिजनों ने दरवाजा खोला, तो देखा कि अर्पित फंदे से लटकी हुई है। यह देखते ही घर में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर रविवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, चाईबासा भेज दिया। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
परिजनों के अनुसार, अर्पित का किसी से कोई विवाद नहीं था और न ही वह किसी मानसिक तनाव में दिख रही थी। वह सामान्य रूप से अपनी पढ़ाई में व्यस्त थी। ऐसे में आत्महत्या के कारणों को लेकर परिवार भी हैरान और असमंजस में है।
पुलिस सभी संभावित पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।----------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक