Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


बरेली, 11 जनवरी (हि.स.) । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) पद की मुख्य परीक्षा रविवार को जिले के 22 केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। परीक्षा एक ही पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक कराई गई, जिसमें कुल 10,152 पंजीकृत अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।
परीक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक बनाए गए सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। नकल रोकने के लिए प्रवेश द्वारों पर सघन जांच की गई और परीक्षा कक्षों में सख्ती बरती गई। अभ्यर्थियों का बायोमीट्रिक सत्यापन कर प्रवेश दिया गया, जिससे किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावना नहीं रही।
बरेली कॉलेज परिसर में सर्वाधिक दबाव देखने को मिला, जहां पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसके अलावा बरेली इंटर कॉलेज, सीबीगंज इंटर कॉलेज, एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज (ब्लॉक ए व बी), जीजीआईसी, जीआईसी और इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज सहित अन्य स्कूल-कॉलेजों में भी परीक्षा कराई गई।
शहर के प्रमुख विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाए जाने से यातायात और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई थी। अधिकारियों के अनुसार परीक्षा पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। कहीं से भी किसी तरह की अव्यवस्था या अनुचित गतिविधि की सूचना नहीं मिली।-------------
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार