Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भागलपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। जिले में यातायात पुलिस की ईमानदारी एक बार फिर सामने आई है। इस सराहनीय घटना ने आम लोगों का पुलिस पर भरोसा और मजबूत किया है।
मामला भागलपुर बाजार से सबौर जाने वाले मार्ग का है। सबौर निवासी बुजुर्ग शंकर प्रसाद यादव ऑटो से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान जीरोमाइल के पास रास्ते में उनका मोबाइल फोन गिर गया, जिसकी उन्हें जानकारी नहीं हो सकी। घर पहुंचने पर जब मोबाइल नहीं मिला तो वे काफी परेशान हो गए। काफी खोजबीन के बाद उन्होंने अपने नंबर पर कॉल किया, तब पता चला कि उनका मोबाइल ट्रैफिक पुलिस के पास सुरक्षित है। दरअसल गश्ती के दौरान जीरोमाइल सड़क पर ट्रैफिक पुलिस को एक मोबाइल मिला था, जिसे उन्होंने ईमानदारी से अपने पास सुरक्षित रख लिया। ट्रैफिक पुलिस ने मोबाइल के असली मालिक की पहचान के लिए बुजुर्ग से आधार कार्ड और मोबाइल से जुड़े आवश्यक कागजात मंगवाए। सभी कागजात सही पाए जाने के बाद मोबाइल शंकर प्रसाद यादव को सुरक्षित लौटा दिया गया। अपना मोबाइल वापस पाकर बुजुर्ग बेहद खुश नजर आए।
उन्होंने ट्रैफिक पुलिस के एसआई सुशील कुमार दास, एसआई सुरेंद्र मांझी और ट्रैफिक जवान राकेश कुमार की जमकर सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर