फतेहाबाद : हाईवे पर ऑयल कंटेनर के केबिन में शार्ट सर्किट से लगी आग
- ड्राइवर व पुलिस-फायर ब्रिगेड की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा फतेहाबाद, 11 जनवरी (हि.स.)। नेशनल हाइवे 9 (हिसार रोड) पर गांव धांगड़ के समीप रविवार को एक तेल से भरे ऑयल कंटेनर टैंकर के केबिन में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक भीषण आग लग गई। ड्राइवर की सूझब
फतेहाबाद। कंटेनर में लगी आग को बुझाते दमकल कर्मचारी।


- ड्राइवर व पुलिस-फायर ब्रिगेड की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

फतेहाबाद, 11 जनवरी (हि.स.)। नेशनल हाइवे 9 (हिसार रोड) पर गांव धांगड़ के समीप रविवार को एक तेल से भरे ऑयल कंटेनर टैंकर के केबिन में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक भीषण आग लग गई। ड्राइवर की सूझबूझ तथा पुलिस-फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से आग को टैंकर के अन्य हिस्सों तक फैलने से रोक लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया तथा जन-धन की भारी क्षति से बचाव संभव हुआ।मिली जानकारी के अनुसार पारस पेट्रो प्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का तेल से भरा टैंकर लेकर ड्राइवर नेशनल हाईवे से जा रहा था। इसी दौरान धांगड़ रोड पर पहुंचा तो टैंकर के केबिन के हिस्से में अचानक आग लग गई। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए टैंकर को रोका और इस बारे पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और ईआरवी 226, सदर फतेहाबाद पुलिस की टीम को तुरंत मौके पर रवाना किया गया। ईआरवी में तैनात उपनिरीक्षक राजेंद्र, मुख्य सिपाही मक्खनलाल तथा एसपीओ अजीत ने बिना समय गंवाए घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का आकलन किया और तत्परता के साथ राहत कार्य शुरू किया। पुलिस टीम ने सबसे पहले आसपास मौजूद लोगों और वाहन चालकों को सुरक्षित दूरी पर हटाया तथा हाईवे पर यातायात को नियंत्रित किया। इसके उपरांत उपलब्ध संसाधनों और सूझबूझ का प्रयोग करते हुए केबिन में लगी आग पर तुरंत काबू पाया गया। इस आगजनी में केबिन जहां बुरी तरह जल गया वहीं आग को कंटेनर के अन्य हिस्सों तक फैलने से रोक लिया गया। पुलिस की समयबद्ध और साहसिक कार्रवाई के कारण न केवल एक बड़ा हादसा टल गया, बल्कि जन-धन की संभावित भारी क्षति से भी बचाव संभव हो सका। स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में लेकर यातायात को शीघ्र सामान्य कर दिया गया।

---

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा