Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। जयपुर से भोपाल जा रहे एक निजी कंपनी के हेलिकॉप्टर को तकनीकी खराबी के चलते जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। घटना रविवार सुबह करीब 11 बजे रायसर थाना क्षेत्र के वामनवाटी गांव के पास की है। हेलिकॉप्टर में सवार पायलट और को-पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति नुकसान की सूचना नहीं है।
एवन हेलिकॉप्टर कंपनी के निदेशक सोहन सिंह नाथावत ने बताया कि संबंधित हेलिकॉप्टर देहरादून से शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे जयपुर पहुंचा था, जहां फ्यूल रिफ्यूलिंग की प्रक्रिया पूरी की गई। रविवार को मौसम साफ होने के बाद हेलिकॉप्टर ने सुबह 11 बजकर 02 मिनट पर जयपुर के चौमूं स्थित मलिकपुर हेलीपैड से भोपाल के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई।
नाथावत के अनुसार पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए रायसर के नजदीक वामनवाटी गांव में सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग करवाई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल तकनीकी टीम हेलिकॉप्टर में आई खराबी की जांच कर रही है। जांच के बाद हेलिकॉप्टर को वापस मलिकपुर हेलीपैड लाया जाएगा और आवश्यक मरम्मत के पश्चात भोपाल के लिए रवाना किया जाएगा। यह हेलिकॉप्टर ढिल्लों एविएशन का बेल 206-एल4 श्रेणी का बताया गया है।
हेलिकॉप्टर के गांव में उतरते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर रायसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एहतियातन हेलिकॉप्टर के आसपास सुरक्षा घेरा बनाकर लोगों को दूर किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संबंधित एजेंसियों और तकनीकी टीम को सूचना दे दी गई है और स्थिति पूरी तरह सामान्य होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारीक