शिबू सोरेन की जयंती पर झामुमो ने अस्पताल में किया फल वितरण
खूंटी, 11 जनवरी (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की जयंती पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकर्ताओं ने रविवार को रेफरल अस्पताल तोरपा में मरीजों के बीच फल और ब्रेड का वितरण किया। मौके पर झामुमो के जिला अध्यक्ष जुबैर अहमद ने कहा कि पूर्
शिबू सोरेन की जयंती पर झामुमो ने अस्पताल में किया फल वितरण


खूंटी, 11 जनवरी (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की जयंती पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकर्ताओं ने रविवार को रेफरल अस्पताल तोरपा में मरीजों के बीच फल और ब्रेड का वितरण किया।

मौके पर झामुमो के जिला अध्यक्ष जुबैर अहमद ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन हमेशा गरीबों और समाज के वंचित लोगों के लिए काम करते रहे। उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन आजीवन गरीबों और समाज के वंचित वर्गों के लिए काम करते रहे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि झामुमो उनके बताए मार्ग पर चलकर राज्य को समृद्ध बनाने की दिशा में काम कर रहा है।

मौके पर झामुमो के जिला सचिव प्रदीप केशरी, प्रखंड अध्यक्ष रुबेन टोपनो, अमृत हेमरोम, हेमंत गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा