Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 11 जनवरी (हि.स.)। भारी कोहरे और कम दृश्यता की स्थिति के कारण रविवार को जम्मू हवाईअड्डे पर सात उड़ानों में देरी हुई, जिससे सुबह के समय हवाई यातायात प्रभावित हुआ।
जम्मू हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण जम्मू से दिल्ली, इंदौर और अहमदाबाद के लिए संचालित होने वाली कई उड़ानों में देरी हुई। जम्मू से श्रीनगर जाने वाली दो उड़ानों में भी देरी हुई, जबकि लेह जाने वाली दो उड़ानों में खराब दृश्यता के कारण देरी हुई।
अधिकारी ने कहा कि घने कोहरे के कारण दृश्यता का स्तर कम हो गया, जिससे हवाईअड्डे पर निर्धारित उड़ान संचालन के लिए यह असुरक्षित हो गया। इस स्थिति में सुधार होने तक प्रस्थान रोक दिया गया।
यात्रियों को अपडेट के लिए टर्मिनल पर इंतजार करते देखा गया, क्योंकि एयरलाइंस ने मौसम की स्थिति के अनुसार अपने शेड्यूल को समायोजित किया था। अधिकारियों ने कहा कि दिन में दृश्यता में सुधार होने पर उड़ान संचालन धीरे-धीरे सामान्य हो जाएगा। जम्मू हवाईअड्डा प्राधिकरण ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे उड़ान समय पर नवीनतम अपडेट के लिए अपनी संबंधित एयरलाइनों के साथ संपर्क में रहें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता