मुख्यमंत्री ने विजय घाट पर शास्त्री जी को श्रद्धांजलि अर्पित करके उन्हें किया नमन
नई दिल्ली, 11 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर विजय घाट स्थित उनकी समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक
लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर विजय घाट स्थित उनकी समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करती मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता


नई दिल्ली, 11 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर विजय घाट स्थित उनकी समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि शास्त्री जी का संपूर्ण जीवन सादगी, शुचिता और अडिग नैतिक साहस का उत्कृष्ट उदाहरण रहा। उनके लिए सत्ता सदैव जनसेवा का माध्यम रही और नेतृत्व जनविश्वास के प्रति पूर्ण समर्पण का दायित्व था। उन्होंने कहा कि शास्त्री जी का प्रसिद्ध नारा ‘जय जवान–जय किसान’ देश के सैनिकों और किसानों को समान सम्मान और महत्व देने की उनकी सोच को स्पष्ट रूप से दर्शाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शास्त्री जी के आदर्श, नैतिक मूल्य और राष्ट्र के प्रति निस्वार्थ सेवा भाव भारतीय जनमानस को निरंतर प्रेरणा देते रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव