दिहाड़ी मजदूर का शव मिला,मंगेतर ने जताई हत्या की आशंका
रायबरेली,11जनवरी(हि.स.)। गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूर का शव रविवार को सड़क के किनारे पड़ा मिला है।मंगेतर ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। प्रतापगढ़ के थाना लालगंज अझारा के हरिहरपुर गांव के विनोद पटेल गं
दिहाड़ी मजदूर का शव मिला,मंगेतर ने जताई हत्या की आशंका


रायबरेली,11जनवरी(हि.स.)। गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूर का शव रविवार को सड़क के किनारे पड़ा मिला है।मंगेतर ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है।

प्रतापगढ़ के थाना लालगंज अझारा के हरिहरपुर गांव के विनोद पटेल गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में गोकलपुर गांव के पास मजदूरी करते थे। विनोद पटेल का विवाह रायबरेली के सलोन के मुरकटिया गांव के गुरुदेव की बेटी मोहिनी के साथ तय हुआ था। सगाई की रस्म हो चुकी थी। मोहिनी के अनुसार शनिवार की शाम उसकी विनोद से फोन पर बात हुई थी। मोहिनी ने रात करीब नौ बजे दोबारा फोन किया तो फोन उठा, लेकिन बात नहीं हो पा रही थी। कुछ देर बाद ठेकेदार ने फोन उठाया और कहा कि मिलना है तो आकर मिल जाओ। विनोद से बात नहीं हो सकती।

रविवार की सुबह मोहिनी अपने चाचा के बेटे के साथ गोकलपुर गांव आ रही थी, लेकिन गंगा एक्सप्रेसवे के बगल में युवक का शव पड़ा मिला। मोहिनी ने हत्या की आशंका जताते हुए रोना-चिल्लाना शुरू कर दिया। विनोद के माता-पिता अभी मौके पर नहीं पहुंचे हैं। थानाध्यक्ष पंकज त्यागी का कहना है कि जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / रजनीश पांडे