ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 16 जनवरी से शुरु होगा सिम्युलेटर टेस्ट
मुरादाबाद, 11 जनवरी (हि.स.)। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदकों को अब सिम्युलेटर टेस्ट देना होगा। परिवहन विभाग 16 जनवरी से सिम्युलेटर टेस्ट शुरू करने जा रहा है। सिम्युलेटर टेस्ट चालकों को वास्तविक परिस्थितियों में बेहतर प्रतिक्रिया देने की क्षमता प्
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 16 जनवरी से शुरु होगा सिम्युलेटर टेस्ट


मुरादाबाद, 11 जनवरी (हि.स.)। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदकों को अब सिम्युलेटर टेस्ट देना होगा। परिवहन विभाग 16 जनवरी से सिम्युलेटर टेस्ट शुरू करने जा रहा है। सिम्युलेटर टेस्ट चालकों को वास्तविक परिस्थितियों में बेहतर प्रतिक्रिया देने की क्षमता प्रदान करेगा।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) हरिओम ने रविवार काे बताया कि सिम्युलेटर परीक्षण से डीएल बनाने का काम शुरू किया जाएगा। सिम्युलेटर एक वास्तविक कार की प्रतिकृति है। इसमें स्टेयरिंग, व्हील, गियर, ब्रेक, पैडल, संकेतन, स्विच और गति नियंत्रण लगा होता है। सिम्युलेटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से संचालित होती है।

उल्लेखनीय है कि कांठ रोड स्थित ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में प्रतिदिन करीब 130 लोग डीएल टेस्ट के लिए जाते हैं। इसमें 80 प्रतिशत लोग ड्राइविंग लाइसेंस की परीक्षा पास करते हैं। इसके लिए ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में चालक गाड़ी चलाता है और उस समय उसकी हर गतिविधि की वीडियो रिकार्डिंग होती है। लेकिन अब डीएल के लिए आवेदकों को सिम्युलेटर परीक्षण से गुजरना होगा। इसके लिए ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में आवेदक का ड्राइविंग टेस्ट अत्याधुनिक तरीके से किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सिम्युलेटर मशीन लगा दी गई है। 15 जनवरी के बाद सिम्युलेटर टेस्ट प्रारंभ हो जाएगा।----------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल