Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण के लिए साइकिल पर निकले युवा
भोपाल, 11 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भाेपाल में रविवार काे ‘सायकल ऑन संडे’ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम को मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने फ्लैग ऑफ किया। फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण को जन-आंदोलन बनाने के लिए कार्यक्रम में भोपाल के सैकड़ों युवा, खिलाड़ी और नागरिक साइकिल लेकर सड़कों पर उतरे। पूरे रास्ते पर उत्साह और ऊर्जा का माहौल देखने को मिला। सायकल ऑन संडे कार्यक्रम में मंत्री विश्वास सारंग भी शामिल रहे और साइकिल चलाकर स्वस्थ रहने का संदेश दिया।
इस मौके पर मंत्री सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को फिट रखने का संदेश दिया है। देश को हिट करना है तो सभी को फिट रहना पड़ेगा। उन्हाेंने कहा कि साइकिलिंग ऐसा व्यायाम है, जिसमें रोमांच भी है और स्वास्थ्य लाभ भी। अगर साइकिलिंग को जीवन का हिस्सा बनाया जाए, तो इसका सकारात्मक असर शारीरिक, मानसिक और सामाजिक स्तर पर दिखेगा। उन्होंने बताया कि साइकिलिंग न केवल फिटनेस बढ़ाती है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के लिए भी बेहद जरूरी है।
आयोजन का उद्देश्य लोगों को नियमित व्यायाम, सक्रिय जीवनशैली और स्वच्छ पर्यावरण के प्रति जागरूक करना रहा। ‘सायकल ऑन संडे’ का आयोजन खेल प्राधिकरण (साई) सीआरसी भोपाल और मैनिट के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम के समापन पर मंत्री सारंग ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे