Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रोहतक, 11 जनवरी (हि.स.)। पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को नशे से दूर रहने के लिए शुरू की गई मुहिम अब रंग लाने लगी है। इसी कड़ी में रोहतक पुलिस ने पांच युवाओं को नशा छुडवाकर उन्हें नई जिंदगी दी है। पुलिस ने युवाओं की काउंसलिग करवाकर नशा मुक्ति केन्द्र के माध्यम से नशे की लत से छुटकारा दिलाया है। जिले के लोगों ने भी पुलिस की इस सराहनीय पहल की जमकर तारीफ की है।
पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने रविवार को बताया कि नशा मुक्ति टीम निरंतर आमजन को नशे के खिलाफ जागरूक कर रही है। इस टीम द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों पर जाकर लोगो को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है। साथ ही पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर नशे के सेवन करने वालों के खिलाफ भी निरंतर कारवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि जो लोग नशा करने के आदी हो चुके है तथा जिनकी इच्छा नशा छोडने की है उनके परिवार से संपर्क कर, ऐसे लोगो को काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
नशामुक्ति केंद्रों के माध्यम से उनका ईलाज कराया जा रहा है। उपनिरीक्षक अमर सिंह व साहयक उपनिरीक्षक मोहन के नेतृत्व मे पांच युवाओ को नशे की लत से छुटकारा दिलाया है। उन्होंने बताया कि युवाओ की काउंसलिंग करवा राज्य व्यसन निर्भरता उपचार केंद्र के माध्यम से नशे की लत को छुड़ाया गया है। उपनिरीक्षक अमर कटारिया ने कहा कि नशा मुक्त भारत की ओर एक मजबूत कदम है। यह केवल इलाज नहीं, बल्कि उम्मीद, विश्वास और बदलाव की शुरुआत है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने का भी आह्वान किया।
---------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल