ओडिशा में शीतलहर कमजोर, रात के तापमान में बढ़ोतरी से मिली राहत
भुवनेश्वर, 11 जनवरी (हि.स.)। कई दिनों तक कड़ाके की ठंड झेलने के बाद ओडिशा में अब लोगों को राहत मिलने लगी है। राज्यभर में रात के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे शीतलहर की तीव्रता में स्पष्ट कमी आई है। पिछले कुछ दिनों से तेज़ ठंड से परेशान लो
ओडिशा में शीतलहर कमजोर, रात के तापमान में बढ़ोतरी से मिली राहत


भुवनेश्वर, 11 जनवरी (हि.स.)। कई दिनों तक कड़ाके की ठंड झेलने के बाद ओडिशा में अब लोगों को राहत मिलने लगी है। राज्यभर में रात के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे शीतलहर की तीव्रता में स्पष्ट कमी आई है।

पिछले कुछ दिनों से तेज़ ठंड से परेशान लोगों को देर रात से मौसम में बदलाव महसूस हुआ, जब तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने से कंपकंपा देने वाली सर्दी से राहत मिली।

मौसम विभाग के अनुसार, तापमान में यह सुधार एक सक्रिय गहरे निम्न दबाव प्रणाली के प्रभाव के कारण पहले से ही अनुमानित था। इस प्रणाली से जुड़े ऊपरी स्तर के बादलों के कारण पहले तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था और विभाग ने संकेत दिया था कि मौजूदा परिस्थितियों से शीतलहर कमजोर पड़ेगी।

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि राज्य में नमी युक्त हवाओं के प्रवेश से तापमान बढ़ने में अहम भूमिका रही है। इन आर्द्र हवाओं के कारण पिछले कुछ दिनों से बनी शीतलहर का असर कम हुआ है।

ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, 16 जनवरी तक पूरे ओडिशा में शुष्क मौसम बने रहने की संभावना है। इस अवधि में किसी बड़ी बारिश की संभावना नहीं है और तापमान सामान्य रूप से स्थिर रहने का अनुमान है, जिससे अत्यधिक ठंड से राहत जारी रहेगी।

हालांकि, प्रशासन ने लोगों को सुबह जल्दी और देर रात सतर्क रहने की सलाह दी है, क्योंकि कुछ इलाकों में हल्की सर्दी अभी भी बनी रह सकती है, भले ही कुल मिलाकर शीतलहर की तीव्रता कम हो गई हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो