चंपाहाटी विस्फोट में एक की मौत
दक्षिण 24 परगना, 11 जनवरी (हि. स.)। जिले के चंपाहाटी इलाके में एक पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट के मामले में शनिवार देर रात एक घायल की अस्पताल में मौत हो गई। मृतक की पहचान गौरहरी गांगुली के रूप में हुई है। उन्हें गंभीर हालत में एमआर बांगुर अस्पताल,
Dead body -Symbolic photo


दक्षिण 24 परगना, 11 जनवरी (हि. स.)। जिले के चंपाहाटी इलाके में एक पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट के मामले में शनिवार देर रात एक घायल की अस्पताल में मौत हो गई। मृतक की पहचान गौरहरी गांगुली के रूप में हुई है। उन्हें गंभीर हालत में एमआर बांगुर अस्पताल, कोलकाता में भर्ती कराया गया था।

परिवार सूत्रों के अनुसार, शनिवार रात करीब 12:30 बजे गौरहरी की मौत हुई।

अस्पताल सूत्रों के अनुसार, युवक का शरीर 100 प्रतिशत झुलस चुका था। चिकित्सकों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

इसी विस्फोट में घायल हुए अन्य तीन लोगों का इलाज अभी जारी है। किशन अधिकारी नामक एक पटाखा फैक्ट्री कर्मचारी का एमआर बांगुर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अस्पताल सूत्रों के अनुसार, उनके शरीर का करीब 30 प्रतिशत हिस्सा झुलसा है और उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। वहीं, विश्वजीत मंडल और राहुल पुई नामक दो अन्य घायलों का इलाज पंचसायर इलाके के पास स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

डॉक्टरों के अनुसार, राहुल की हालत बेहद गंभीर है और उनका शरीर करीब 95 प्रतिशत तक झुलस चुका है।

उल्लेखनीय है कि यह विस्फोट शनिवार सुबह चंपाहाटी के हाराले इलाके में स्थित एक पटाखा कारखाने में हुआ था। विस्फोट की तीव्रता से एस्बेस्टस की छत उड़ गई और ईंट से बना कमरा पूरी तरह ढह गया था। आसपास के कुछ मकानों को भी नुकसान पहुंचा और कई पेड़ जल गए थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय