Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-ट्राली बैग,आभूषण, मोबाइल फोन व नगदी बरामद
झांसी, 11 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने अन्तरराज्यीय चाेर गिराेह के तीन अपराधियाें काे गिरफ्तार किया है। इनके पास से चाेरी के ट्राली बैग,आभूषण, मोबाइल फोन व नगदी समेत अन्य चीजें बरामद हुई है।
जीआरपी थाना प्रभारी रावेंद्र कुमार मिश्रा ने रविवार काे बताया कि जीआरपी ने गश्त के दौरान झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक और सात पर दिल्ली एंड की और बने रोलिंग परीक्षण हट के आगे पम्पिंग सेट के पास से संदिग्ध अवस्था में खड़े तीन युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम बिहार के मुंगेर जिला स्थित तोपखाना बाजार निवासी रवीश पासवान, ग्राम बारो मुक्खन टोला निवासी करम कुमार एवं बेगुसराय के ग्राम बिहट निवासी प्रशान्त कुमार बताए। तलाशी में उनके पास से विभिन्न घटनाओं में चुराए गए 14,500 रुपये, 8 मोबाइल फोन, तीन ट्रॉली बैग, एक झोले में रखे एलजी मॉनिटर, इलेक्ट्रिक प्रेस, एक साउण्ड सिस्टम, एक डिबिया में चांदी सोने के जेवर (अनुमानित कीमत 3.10 लाख रुपये) बरामद किए गए।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उनके तीन अन्य साथी बेगुसराय निवासी अमित, अनिकेत व गौरव पाठक उर्फ लूला उर्फ मुकेश भी हैं। सभी बदमाश छह जनवरी को झांसी आए और इलाइट चौराहा के पास एक होटल में रुके थे। उसी दिन उन्होंने सीतापुर एक्सप्रेस व पनवेल एक्सप्रेस के ए-1 व ए-2 कोच में सो रहे यात्रियों के ट्रॉली बैग व अन्य सामान चोरी कर लिया था।
इसके बाद गिरोह होटल में पहुंचा और कमरे में सभी बैग खोल कर देखे तो उनमें जेवर, नकदी व कीमती सामान निकाल लिए। इसके बाद अगले दिन सात जनवरी को भी पूरा गिरोह पुनः स्टेशन आकर विभिन्न ट्रेन से कई ट्रॉली बैग चोरी किए और वापस होटल पहुंचे। वहां उनकी तलाशी लेकर अलग-अलग बैग में सामान व फोन रखकर भागने की फिराक में थे, लेकिन पकड़े गए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि पहले भी वे कई बार झांसी आकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। जीआरपी थाना प्रभारी रावेंद्र कुमार मिश्रा के अनुसार फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।--------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया