जाैनपुर: अन्तर जनपदीय चार शातिर चोर गिरफ्तार
जौनपुर,11 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की खुटहन थाना पुलिस ने रविवार को अन्तर जनपदीय शातिर चोर रविन्द्र वर्मा गैंग के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी से ग्राहक सेवा केंद्र, इलेक्ट्रॉनिक दुकान व मंदिर में हुई चोरी की
गिरफ्तार आरोपित पुलिस अभिरक्षा में


जौनपुर,11 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की खुटहन थाना पुलिस ने रविवार को अन्तर जनपदीय शातिर चोर रविन्द्र वर्मा गैंग के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी से ग्राहक सेवा केंद्र, इलेक्ट्रॉनिक दुकान व मंदिर में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है।

घटना का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर खुटहन पुलिस ने थाना क्षेत्र के धीरौली कुशल स्थित पुराने बंद भट्ठे के पास से अभियुक्त प्रिन्सू माली, शीतला प्रसाद, इन्दल गौतम और सुनील को गिरफ्तार किया हैं। इनके कब्जे से चोरी के दो इन्वर्टर बैट्री, एक इन्वर्टर, फर्राटा पंखा, मिक्सर मशीन, ब्लोवर, तांबे के तार, सबमर्सिबल पंप समेत अन्य समान और दो मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं।

पूछताछ में अभियुक्तों ने 5–6 जनवरी की रात बनहरा व पटैला बाजार क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकारी है। मामले में मुख्य आरोपित रविन्द्र वर्मा सहित अन्य की तलाश जारी है। पुलिस ने सभी अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय भेज दिया है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव