Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


पलामू, 11 जनवरी (हि.स.)। नेशनल हाईवे-39 डालटनगंज रांची मुख्य पथ पर सतबरवा थाना क्षेत्र के खामडीह में बंगला स्कूल के पास रविवार को हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई।
युवक दोस्त की शादी का कार्ड बांटने के लिए अपने अन्य दो दोस्तों के साथ निकला था। वहीं इस घटना में दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान अंजय उरांव के रूप में हुई है। वह कुलिया गांव का रहने वाला था। जख्मी युवकों में अंशु उरांव और पंकज उरांव शामिल हैं। अंशु की शादी 20 फरवरी को होने वाली थी। तीनों दोस्त उसकी बहन के घर रजडेरवा कार्ड बांटने जा रहे थे। तीनों एक साथ मजदूरी करते थे और कुछ दिन पहले मुंबई से लौटे थे।
जानकारी के अनुसार तीनों साथी एक बाइक पर सवार होकर शादी का कार्ड बांटने के लिए रजडेरवा गांव जाने के लिए निकले थे। खामडीह में बंगला स्कूल के पास एक वाहन को ओवरटेक करने के बाद सामने से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई।
ग्रामीणों से इस घटना की जानकारी मिलने पर सतबरवा थाना की पेट्रोलिंग गश्ती में शामिल एएसआई सुखसागर सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तीनों घायलों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां एक को मृत पाया गया। इलाज के बाद भी दोनों घायल की हालत गंभीर बनी हुई है।
इधर, चर्चा है कि तीनों युवकों ने रास्ते में शराब का सेवन किया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार