Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

शिमला, 11 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनावों को लेकर हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि माननीय हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का फैसला ग्रामीण हिमाचल के लोगों के हित में है और इससे लोकतंत्र तथा संविधान की भावना मजबूत हुई है। इस फैसले को प्रदेशभर में लोगों का समर्थन और सराहना मिल रही है।
डॉ. बिंदल ने रविवार को एक बयान में कहा कि हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद मुख्यमंत्री द्वारा की गई टिप्पणियां बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और आपत्तिजनक हैं। उनके अनुसार इस तरह की भाषा और शब्दों का इस्तेमाल न्यायपालिका की गरिमा को ठेस पहुंचाता है और यह सीधे तौर पर अदालत की अवमानना की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि ऐसी टिप्पणियां संवैधानिक संस्थाओं के प्रति असम्मान को दर्शाती हैं और लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करती हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि यह किसी से छिपा नहीं है कि राज्य निर्वाचन आयोग दिसंबर–जनवरी में पंचायती राज चुनाव करवाने की पूरी तैयारी कर चुका था। इसके बावजूद कांग्रेस सरकार ने लोकतंत्र और पंचायती राज व्यवस्था के खिलाफ जाते हुए चुनावों को टालने की हरसंभव कोशिश की। जब यह मामला हाईकोर्ट पहुंचा तो अदालत ने लोगों, लोकतंत्र और संविधान के पक्ष में स्पष्ट और सख्त फैसला दिया।
डॉ. बिंदल ने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले पर गैरजरूरी और अनुचित टिप्पणियां करना प्रदेश के हित में नहीं है। ऐसे बयान न्यायपालिका के कामकाज में दखल देने जैसे हैं, जिसे भाजपा किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने मांग की कि कांग्रेस सरकार अदालत के आदेशों का सम्मान करे, लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में बाधा डालने की राजनीति छोड़े और पंचायती राज चुनाव समय पर, स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से कराए।
उन्होंने दोहराया कि भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र, संविधान और ग्रामीण हिमाचल की आवाज के साथ मजबूती से खड़ी है और किसी भी हाल में कांग्रेस सरकार को पंचायती राज व्यवस्था को कमजोर नहीं करने देगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा