विकास और विश्वास का सफर यूं ही जारी रहेगा: निलेश देशमुख
BVA election campaign in Nalasopara
निलेश देशमुख की फाइल फोटो।


- बविआ के उम्मीदवार ने पैनल के लिए मांगे वोट

मुंबई, 11 जनवरी, (हि. स.)। वसई-विरार शहर महानगरपालिका (वीवीसीएमसी) चुनाव को लेकर सभा, रैली और डोर टू डोर प्रचार का सिलसिला जारी है। सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में दिन-रात एक कर दिया है। इसी कड़ी में वीवीसीएमसी प्रभाग क्रमांक 9 से बहुजन विकास आघाडी (बविआ) के प्रत्याशी निलेश दामोदर देशमुख ने जमकर चुनाव प्रचार किया। उनके साथ समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान देशमुख ने कहा कि मैं क्षेत्र के विकास और नागरिकों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हूं। उन्होंने कहा कि मेरे साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही यह जनता ही मेरी असली ताकत है।देशमुख ने लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि मैं आप सभी को कभी निराश नहीं होने दूंगा। आपने वर्षों से जनसेवा का जो अवसर मुझे दिया है, उसके लिए मैं हृदय से आभारी हूं। उन्होंने कहा कि विकास और विश्वास का सफर यूं ही जारी रहेगा। इस दौरान उन्होंने अपने पैनल के अन्य प्रत्याशियों विनोद हरिश्चंद्र जाधव, सुमन किरण काकडे और रुपाली सुनील पाटील के लिए भी वोट मांगे। देशमुख ने बविआ के चुनाव चिह्न शिटी पर वोट देकर सभी प्रत्याशियों को बहुमत से जीत दिलाने की अपील की।इसी तरह विनोद हरिश्चंद्र जाधव ने भी अपने समर्थकों के साथ जमकर प्रचार किया। इस दौरान उनके साथ पार्टी के नेता और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि वीवीसीएमसी की कुल 115 सीटों पर चुनाव होने हैं। इस चुनाव में बविआ और भाजपा में मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। यहां 15 जनवरी को मतदान और 16 जनवरी को मतगणना होनी है।

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार