Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


अयोध्या, 11 जनवरी (हि.स.)।स्वामी विवेकानंद की 164 वीं में जयंती पर शिव दयाल जायसवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में पूर्व छात्र परिषद के संयोजन में राष्ट्रीय युवा दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया गया। स्वागत गीत से लेकर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों चित्ताकर्षक रहीं तो स्वामी विवेकानंद के शिकागो में दिए गए भाषण पर आधारित नाट्य मंचन आकर्षण का केंद्र रहा। पुरातन छात्र परिषद की ओर से आचार्य लल्ला सिंह, अंग्रेजी के शिक्षक राम जी पांडेय, हिंदी शिक्षक रामेंद्रमोहन मिश्र के अतिरिक्त दस मेधावियों को अंगवस्त्र, मेडल देकर अतिथियों ने सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि नगर निगम अयोध्या के पूर्व महापौर रिषिकेश उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी अयोध्या आशुतोष त्रिपाठी, महानगर संघचालक प्रो. विक्रमा प्रसाद पांडेय, प्रधानाचार्य अवनि कुमार शुक्ल, भाजपा महानगर महामंत्री परमानंद मिश्रा, मंडल अध्यक्ष मुकेश तिवारी रहे। कार्यक्रम की , अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक डा. पवन कुमार तिवारी, ने की।
इस अवसर पर पूर्व महापौर रिषिकेश ने कहा कि स्वामी विवेकानंद एक महान आध्यात्मिक संत, दार्शनिक और समाज सुधारक थे, जिन्होंने वेदांत व योग दर्शन को विश्व में प्रतिष्ठित किया। भारतीय संस्कृति का सम्मान बढ़ाया। कहा कि आज भी स्वामी जी का व्यक्तित्व व कृतित्व युवाओं को प्रेरित करता है।
महानगर संघचालक डाॅ. विक्रमा प्रसाद पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस युवाओं को उनके आदर्शों और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका की याद दिलाता है और समाज में अच्छा करने को प्रेरित करता है। उन्होंने शिक्षा, आत्मनिर्भरता और सेवा पर जोर दिया है। कार्यक्रम अध्यक्ष जिला विद्यालय निरीक्षक डा. पवन कुमार तिवारी ने कहा कि विवेकानंद का ध्येय वाक्य उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत' हमेशा ही मार्गदर्शन करता है।
विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी ने कार्यक्रम छात्रों में नैतिकता, सेवा एवं राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रेरित करेगा। मुझे गर्व है कि मैं भी सरस्वती विद्या मंदिर का विद्यार्थी रहा हूं। संचालन दिल्ली के शिक्षा सचिवालय में कार्यरत व पूर्व छात्र निखिल उपाध्याय व आभार ज्ञापन पूर्व पार्षद व विद्यालय के पूर्व छात्र आशीष सिंह ने किया। पुरातन छात्र डा. रंजन त्रिपाठी, कौशलेंद्र शर्मा, इंजीनियर अभिषेक तिवारी छात्र जीवन की स्मृतियां साझा की। कार्यक्रम का प्रस्ताव पुरातन छात्र परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तिवारी ने रखी।
कार्यक्रम में कृष्णानंद तिवारी, उर्मिला शुक्ला,सीमा पाण्डेय,ज्योति तिवारी, विभा तिवारी, राम जी मिश्रा, मुकेश तिवारी, परमात्मादीन, विनीत पाण्डेय उत्तम, अरविंद एवं पूर्व छात्र के रूप में राम स्वरूप कालेज लखनऊ में विभागाध्यक्ष डा. रंजन त्रिपाठी, पुरातन छात्र परिषद के सचिव व सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के शिक्षक डा. संदीप पांडेय, परमहंस शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के फार्मेसी विभाग के निदेशक डा. बृजेश कुमार सिंह, इंजीनियर अभिषेक तिवारी, अंकुर सिंह, पवन पांडेय, निरंकार पाठक, रोहित शर्मा आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय