Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जगदलपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। बस्तर जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत समर्थन मूल्य पर धान खरीद का कार्य तेजी से जारी है। जिले के धान खरीद केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्था सुलभ होने के फलस्वरूप धान खरीद में गति आयी है और नैा जनवरी तक की स्थिति के अनुसार जिले की विभिन्न समितियों ने 18 लाख 63 हजार क्विटल से अधिक धान की खरीद कर ली है। समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के इन आंकड़ों में जिले के अलग-अलग केंद्रों के बीच एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा भी देखने को मिल रही है, जहां करपावण्ड और भानपुरी केंद्र सबसे आगे हैं। करपावण्ड समिति द्वारा अब तक सर्वाधिक 60,680.80 क्विटल धान का उपार्जन किया गया है, वहीं भानपुरी केंद्र द्वारा भी 56,052.80 किंवटल धान की खरीदी की गई है। इसके अतिरिक्त मूली और केशरपाल जैसे धान खरीद केंद्रों में भी अच्छी खरीद हुई है। जिला प्रशासन द्वारा धान खरीद की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने सहित नियमित तौर पर धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर मॉनिटरिंग किया जा रहा है। किसानों की - सहूलियत के मद्देनजर तौल की व्यवस्था, बारदाने की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे