Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नूंह, 11 जनवरी (हि.स.)। पुनहाना शहर में बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मूढ़ी (अलाव के पास बैठने की लकड़ी) पर बैठने को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया गया। इस हमले में तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें एक बुजुर्ग की हालत गंभीर हो गई। इलाज के दौरान रविवार को रोहतक पीजीआई में बुजुर्ग की मौत हो गई। अब पुलिस ने मारपीट के मामले को हत्या में बदल दिया है।घटना के बाद से शहर में तनाव का माहौल पैदा हो गया है। एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।मृतक की पहचान जुले खान के रूप में हुई है। मृतक की पत्नी ने बताया कि उनका बेटा सोहेल शनिवार को पास की दुकान से सामान लेने गया था। इसी दौरान वह वहां अलाव के पास रखी मूढ़ी पर बैठ गया। आरोप है कि वहीं मौजूद एक अनुसूचित जाति के युवक ने मूढ़ी पर बैठने को लेकर आपत्तिजनक शब्द कहे, जिस पर बच्चों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और बात परिजनों तक पहुंच गई।पीड़ित परिवार का आरोप है कि जब वे आरोपियों के घर इसका विरोध करने पहुंचे और मामला शांत हो गया। इसके बाद तकरीबन 15-20 आरोपियों ने उनके घर पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसमें आधा दर्जन लोगों को चोटें आई। हमले में जुले खान व उसके परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से गंभीर हालत में जुले खान को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गई। मृतक के भाई वहीद ने बताया कि हमला पूरी तरह से सुनियोजित था। आरोपियों ने एकाएक लाठियों से हमला कर दिया, जिससे बुजुर्ग जुले खान के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो शायद इस तरह की घटना को टाला जा सकता था।पुन्हाना थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि लडाई झगडे की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार देर शाम को ही आरोपी अनिल, अरूण सहित 7-8 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। हमले में घायल जुलेखान की रोहतक पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने मामले में हत्या का मामला जोड़ दिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन से चार टीमें लगातार आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दे रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मोहानिया