Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पार्टी ने आतिशी के खिलाफ मामला दर्ज करने व गिरफ्तारी की मांग उठाई
चंडीगढ़, 10 जनवरी (हि.स.)। शिरोमणि अकाली दल ने दिल्ली में विपक्षी नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना के खिलाफ मामला दर्ज करने और राज्य विधानसभा मेें कथित तौर पर गुरु साहिबान के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए शनिवार को प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया।
शिरोमणी अकाली दल के प्रतिनिधिमंडलों ने सभी जिलों के डिप्टी कमिशनरों को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होने पंजाब के राज्यपाल और दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष से आतिशी मार्लेना के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया।
ज्ञापन में यह स्पष्ट किया गया कि विधानसभा में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी द्वारा धार्मिक आजादी की रक्षा के लिए किए गए सर्वोच्च बलिदान पर विशेष चर्चा के दौरान आतिशी ने कथित तौर पर गुरु साहिबान के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। इसमें कहा गया कि ये टिप्पणियां दिल्ली विधानसभा के आधिकारिक रिकॉर्ड का हिस्सा है और यह सिख भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए आम आदमी पार्टी के नेता के खिलाफ तत्काल मामला दर्ज करने और उनकी गिरफ्तारी का यह उपयुक्त मामला है। ज्ञापन में यह भी बताया गया कि आतिशी द्वारा गुरु साहिबान के विरूद्ध टिप्पणी करते हुए वीडियो रिकॉर्डिंग भी सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही है, जिससे सिख समुदाय के सदस्यों में काफी नाराजगी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा