परभणी में दो वाहनों की टक्कर में तीन लोगों की मौत
मुंबई, 10 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के परभणी जिले में परभणी-जिंतुर रोड पर लोअर दुधाना लेफ्ट कैनाल के पास शनिवार को दो वाहनों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। उस घटना की छानबीन परभणी ग्रामीण पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है। घटना की छानबीन कर रहे
परभणी में दो वाहनों की टक्कर में तीन लोगों की मौत


मुंबई, 10 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के परभणी जिले में परभणी-जिंतुर रोड पर लोअर दुधाना लेफ्ट कैनाल के पास शनिवार को दो वाहनों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। उस घटना की छानबीन परभणी ग्रामीण पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

घटना की छानबीन कर रहे पुलिसकर्मी शंकर हेके ने बताया कि परभणी के बोरडी गांव के तीन लोग मोटर साईकिल से पिंपला में एक कीर्तन प्रोग्राम में गए थे। आज सुबह यह तीनों मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे। लेकिन जैसे ही तीनों लोअर दुधाना लेफ्ट कैनाल के पास पहुँचेे, उनकी मोटरसाइकिल सामने से आ रही एक कार से टकरा गई और तीनों घायल हो गए।

घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण पुलिस स्टेशन की टीम इन तीनों को परभणी अस्पताल में पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान मौली दिगंबराव कदम (30), प्रसादराव कदम (45) और दत्ता मानिकराव करहाले (30 ) के रुप में की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव