Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नाहन, 10 जनवरी (हि.स.)। जिला सिरमाैर में पांवटा साहिब और माजरा क्षेत्र में नशे के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चरस और स्मैक के सेवन तथा तस्करी के मामलों में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पांवटा साहिब पुलिस ने तीन व्यक्तियों को चरस और स्मैक अथवा हैरोइन का सेवन करते हुए पकड़ा है, जिनकी पहचान लखबीर सिंह निवासी गांव खम्बानगर माजरी धौलाकुआं तहसील पांवटा साहिब, संजीव कुमार निवासी गांव पीपलीवाला तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर और रितिक सोहतरा निवासी गांव मेन मार्किट माजरा तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर के रूप में हुई है।
पुलिस ने यह कार्रवाई देईजी साहब गेट गोविन्दघाट के सामने की, जहां ये तीनों आरोपी गाड़ी नंबर HP17F9186 अल्टो कार में बैठकर नशे का सेवन कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर कार की तलाशी ली, जिसमें एक लाईटर और दो फॉयल पेपर बरामद किए गए। इसके बाद तीनों आरोपियों का चिकित्सीय परीक्षण करवाया गया, जिसमें उनका ड्रग कंजम्पशन पॉजिटिव पाया गया। इन तथ्यों के आधार पर पुलिस थाना पांवटा साहिब में आरोपियों के विरुद्ध धारा 27, 61 और 85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करने का निर्णय लिया गया है और पुलिस द्वारा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
उधर, दूसरे मामले में माजरा पुलिस ने स्मैक की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मुन्तजिर पुत्र सतार मोहम्मद, निवासी गांव मेलियो डा0 माजरा, जिला सिरमौर के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने गश्त के दौरान दफ्तर वाली साइड से कब्रिस्तान नहर के पास आरोपी को पकड़ा और उसके कब्जे से 8.72 ग्राम स्मैक बरामद की। बरामदगी के आधार पर पुलिस थाना माजरा में आरोपी के विरुद्ध धारा 21, 61 और 85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर तीन दिन का पुलिस हिरासत रिमांड प्राप्त करने का निर्णय लिया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और क्षेत्र में नशे के कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर