Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-शिक्षा विभाग ने जारी किया वार्षिक परीक्षाओं का शेड्यूल
-फेल विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री परीक्षा में मिलेगा अवसर
चंडीगढ़, 10 जनवरी (हि.स.)। शिक्षा विभाग ने पहली से आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। कक्षा पहली से पांचवीं कक्षा की परीक्षाएं 13 मार्च और छठी से आठवीं कक्षा की परीक्षाएं 11 मार्च से शुरू होंगी। विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से शैक्षणिक सत्र 2025-26 में वार्षिक परीक्षाओं में फेल विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री परीक्षाओं में अंक सुधार के साथ पास होने का मौका मिलेगा।
निदेशालय की ओर से जारी किए गए शेड्यूल को लेकर सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि नई शिक्षा नीति-2020 के प्रावधानों केअनुरूप मूल्यांकन और योग्यता पर जोर रहेगा।
पत्र में स्पष्ट किया गया है कि परीक्षाएं सुबह 8:30 बजे से 11:00 बजे तक आयोजित की जाएंगी, जबकि अन्य भाषाओं की परीक्षाओं के लिए समय 2 घंटे 30 मिनट का होगा। प्रश्नपत्र विद्यालय स्तर पर तैयार किए जाएंगे, जबकि मूल्यांकन प्रक्रिया एनईपी-2020 के अनुरूप दक्षता आधारित होगी। सिलेबस और असेसमेंट डिजाइन एससीईआरटी वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।
निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि जो विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा में किसी कारणवश उत्तीर्ण नहीं हो पाएंगे या अनुपस्थित रहेंगे, उनके लिए अप्रैल 2026 में सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। कक्षा 1 से 5 की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 20 अप्रैल से 25 अप्रैल तक होंगी, जबकि कक्षा 6 से 8 की परीक्षाएं 20 अप्रैल से 26 अप्रैल 2026 के बीच आयोजित की जाएंगी। सप्लीमेंट्री परीक्षा की डेटशीट में भी सभी प्रमुख विषय शामिल किए गए हैं ताकि विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोशन का पूरा अवसर मिल सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा