Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के पात्र लाभार्थी 13 जनवरी तक पोर्टल पर अपडेट करें दस्तावेज
गुरुग्राम, 10 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र के करीब 6,000 पात्र लाभार्थियों को ईडब्ल्यूएस फ्लैट आवंटित किए जाएंगे। इस योजना के पात्र लाभार्थी 13 जनवरी तक पोर्टल पर अपने दस्तावेज अपडेट करें। जिन लाभार्थियों ने अभी तक अपने सर्वे फॉर्म पूर्ण नहीं किए हैं, वे मंगलवार, 13 जनवरी दोपहर दो बजे तक अपने फॉर्म अवश्य पूरा कर लें। ऐसा नहीं करने पर उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।
गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत कुल 12,384 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 11,294 आवेदनों का सत्यापन किया जा चुका है। शेष 1,090 आवेदन अभी लंबित हैं। जिनकी छंटनी के बाद पात्र आवेदनों को आगे की प्रक्रिया में शामिल किया गया है। एडीसी सोनू भट्ट ने शनिवार को बताया कि योजना के लाभार्थी स्ह्वह्म्1द्ग4.द्धद्घड्डद्धड्डह्म्4ड्डठ्ठड्ड.द्बठ्ठ पोर्टल पर अपनी एप्लीकेशन आईडी एवं मोबाइल नंबर की सहायता से लॉगिन कर यह सुनिश्चित कर लें कि उनके सर्वे फॉर्म से संबंधित सभी जरूरी दस्तावेज सही ढंग से अपलोड किए गए हैं या नहीं। एडीसी सोनू भट्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत वही परिवार पात्र होंगे, जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है तथा जिनके नाम पर कोई पक्का मकान नहीं है। यदि किसी लाभार्थी को सर्वे फॉर्म भरने या दस्तावेज अपलोड करने में किसी प्रकार की समस्या आती है, तो वह एडीसी कार्यालय, जेडक्रीम टीम या सीपीएलओ अथवा संबंधित कर्मचारियों से संपर्क कर सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर