Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फतेहाबाद, 10 जनवरी (हि.स.)। जिले के गांव किरढान में हुई फायरिंग, जानलेवा हमला व तोडफ़ोड़ की वारदात में कार्रवाई करते हुए भट्टूकलां पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि यह मामला 29-30 दिसंबर 2025 की रात का है। गांव किरढान निवासी कुलदीप सिंह के घर पर पुरानी रंजिश के चलते 10-12 हथियारबंद हमलावरों ने धावा बोल दिया था। आरोपी बोलेरो कैंपर और महिंद्रा थार गाड़ी में सवार होकर आए थे। हमलावरों ने घर में घुसकर दरवाजों, खिड़कियों सहित कार, ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल में जमकर तोडफ़ोड़ की। जान बचाने के लिए जब कुलदीप सिंह छत पर चढ़े, तो आरोपियों ने उन पर सीधी फायरिंग कर दी। बचाव में आए उनके चाचा पर भी गोलियां चलाई गईं। इसके अलावा पुलिस को सूचना देने से रोकने के उद्देश्य से आरोपियों ने मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना भट्टूकलां में 30 दिसंबर 2025 को केस दर्ज किया गया था। मामले में कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अब इसी मामले में आगे की जांच में शमशेर उर्फ शेरी पुत्र मांगेराम निवासी मेहुवाला, योगेश उर्फ माण्डा पुत्र शेर सिंह निवासी किरढान, सुरेन्द्र उर्फ गोलू पुत्र शिशपाल तथा मनजीत उर्फ काला पुत्र मांगेराम निवासी मेहुवाला को भी गिरफ्तार किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा