डीआईजी किशोर कौशल ने बंशीधर नगर एसडीपीओ कार्यालय का किया निरीक्षण
पलामू, 10 जनवरी (हि.स.)।पलामू क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) किशोर कौशल शनिवार को गढवा जिले के बंशीधर नगर स्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण किया। साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा अनुमंडल क्षेत्
कार्यालय निरीक्षण के क्रम में समीक्षा बैठक करते डीआईजी किशोर कौशल


पलामू, 10 जनवरी (हि.स.)।पलामू क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) किशोर कौशल शनिवार को गढवा जिले के बंशीधर नगर स्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण किया। साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थानों के थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

उन्होंने कार्यालय की कार्यप्रणाली, अभिलेखों एवं पुलिसिया व्यवस्थाओं का बारीकी से जानकारी ली। वहीं विधि-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण को लेकर किए जा रहे पुलिस कार्यों की सूक्ष्मता से समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डीआईजी ने पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे विधि-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध नियंत्रण की दिशा में पूरी सक्रियता एवं तत्परता से कार्य करें। प्रत्येक घटना की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाए तथा अपराधियों के विरुद्ध कड़े और प्रभावी कदम उठाए जाएं।

उन्होंने यह भी कहा कि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए त्वरित कार्रवाई अत्यंत आवश्यक है। पुलिस को सजग, संवेदनशील और जवाबदेह रहते हुए आम जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना होगा। बैठक के दौरान उन्होंने लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन एवं क्षेत्र में लगातार गश्ती बढ़ाने पर भी विशेष जोर दिया।

बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येन्द्र नारायण सिंह, इंस्पेक्टर गुलाब सिंह सहित अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थानों के थाना प्रभारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार