बरेली में गाय से टकराई डिप्टी सीएम की कार, केशव प्रसाद मौर्य बाल-बाल बचे
बरेली, 10 जनवरी (हि.स.)। शनिवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक सामने आई। पीलीभीत बाईपास पर बजरंग ढाबे के पास अचानक उनकी कार के सामने एक गाय आ गई। घटना में वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन डिप
पीलीभीत बाईपास पर गाय से टकराई डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की कार, वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त।


बरेली, 10 जनवरी (हि.स.)। शनिवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक सामने आई। पीलीभीत बाईपास पर बजरंग ढाबे के पास अचानक उनकी कार के सामने एक गाय आ गई। घटना में वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन डिप्टी सीएम बाल-बाल बच गए।

घटना के समय मौर्य बरेली से एयरपोर्ट लौट रहे थे। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत वाहन बदलकर उन्हें दूसरी गाड़ी में एयरपोर्ट तक सुरक्षित पहुंचाया। डीएम अविनाश सिंह ने कहा कि वीआईपी मूवमेंट के दौरान सतर्कता बरतना बेहद आवश्यक है और नगर आयुक्त को इस सम्बंध में पत्र भेजा जाएगा।

डिप्टी सीएम का दिन काफी व्यस्त था। उन्होंने दिवंगत विधायक श्याम बिहारी लाल के परिवार से शोक व्यक्त किया, प्रेसवार्ता की और फरीदपुर में ग्राम चौपाल में भाग लिया। इसके बाद बदायूं में बिल्सी विधायक हरीश शाक्य की माता के निधन पर शोक जताया।

स्थानीय लोग और विशेषज्ञ प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि सड़कों पर जानवरों की समस्या आम है, लेकिन वीआईपी मूवमेंट में सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक खतरनाक साबित हो सकती थी। अब रूट प्लानिंग और सड़क सुरक्षा व्यवस्था में सुधार की सख्त आवश्यकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार