Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नाहन, 10 जनवरी (हि.स.)।सिरमौर जिला के हरिपुरधार में हुई बस दुर्घटना में घायलों का हाल जानने आज प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष विनय कुमार नाहन पहुंचे। यहां डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में विनय कुमार ने बस हादसे के घायलों के स्वास्थ्य का कुशलक्षेम पूछा तो वहीं उन्हें हर संभव मदद देने का भी आश्वासन दिया ।
विनय कुमार ने कहा कि जब तक बस हादसे के घायल स्वस्थ नहीं होते तब तक पूरा इलाज निशुल्क किया जाएगा।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि बीते कल हरिपुरधार में पेश आए दर्दनाक बस हादसे में 14 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। जबकि 50 से अधिक लोग इस हादसे में घायल हैं। उन्होंने बताया कि सभी घायलों का इलाज प्रदेश सरकार निशुल्क करेगी और जब तक सभी घायल पूरी तरह से स्वस्थ नहीं होते हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बस हादसे की न्यायिक जांच करने और 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने के भी निर्देश जारी किए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर