जींद : किसान नेत्री पर इनेलो की महिला नेत्री को धमकी देने का मामला दर्ज
इनेलो महिला विंग की जिलाध्यक्ष ने दी थी शिकायत
सदर थाना।


जींद, 10 जनवरी (हि.स.)। सदर थाना पुलिस ने इनेलो महिला विंग की जिलाअध्यक्ष को ऑडियो रिकार्डिंग भेज कर धमकी देने तथा अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर उचाना खंड की एक किसान नेत्री के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इनेलो महिला विंग की जिलाअध्यक्ष सुदेश कंडेला ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके व्हाट्सअप पर किसान नेत्री गांव सफाखेड़ी निवासी डा. सिक्कम की ऑडियो रिकार्डिंग आई। जिसमें डा. सिक्कम उसे गाली गलौज करते हुए धमकी दे रही थी। सिक्कम ने उसके बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उससे अनर्गल बातें की और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। जिस भाषा का प्रयोग किया गया वो असहनीय थी। लगातार ऐसी भाषा का प्रयोग कर उसे ठेस पहुंचाई गई। सदर थाना पुलिस ने सुदेश कंडेला की शिकायत किसान नेत्री डा. सिक्किम के खिलाफ धमकी देने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सदर थाना की जांच अधिकारी नीलम ने बताया कि इनेलो महिला विंग की जिलाअध्यक्ष द्वारा शिकायत दी गई थी। जिस पर एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा