Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फतेहाबाद, 10 जनवरी (हि.स.)। जिले के शहर टोहाना में खेल विभाग के क्लर्क के घर चोरी का समाचार है। चोर ने उसके मकान से लाखों रुपये के गहने व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय क्लर्क जहां फतेहाबाद में था वहीं उसकी पत्नी बच्चों सहित मायके गई हुई थी। शनिवार को चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और केस दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है जिसके आधार पर पुलिस चोर की पहचान करने में जुटी है। पुलिस को दी शिकायत में मास्टर कालोनी, वार्ड नं. 17, टोहाना निवासी सुरेश कुमार पुत्र अर्जुन दास ने कहा है कि गत दिवस वह फतेहाबाद में अपनी ड्यूटी पर गया हुआ था और रात को वहीं रूक गया। उसकी पत्नी व बच्चे सर्दी की छुट्टियों के कारण अपने मायके गए हुए हैं। अब दोपहर को जब वह अपने घर पहुंचा तो देखा कि मकान के अंदर कमरों के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। संभालने पर अंदर अलमारी का भी ताला टूटा हुआ। चोर अलमारी में रखे जेवरात जिसमें 2 जोड़ी टोपस 3 तोले, 2 अंगूठियां 1.5 तोले, 5 ग्राम सोने का लॉकेट, 5 जोड़ी चांदी कर पांजेब, चांदी की 7 जोड़ी चुटकी, चांदी का सिक्का और बच्चों की गुल्लक में रखे करीब 2 हजार रुपये गायब था। उसने आरोप लगाया कि अज्ञात चोर रात को उसके मकान में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर ने इससे पहले उसके पड़ोसी सुरेन्द्र सिंह के मकान में घुसकर चोरी करने की भी कोशिश की लेकिन वहां कुद नहीं मिलने पर उसके मकान में घुस गए। इस पर पहले उसने आसपास तलाश की लेकिन जब चोर बारे कुछ पता नहीं चला तो उसने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। चोरी की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। इस बारे पुलिस ने केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा